18-12-2019 07:14 PMराष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव, 2019 रायपुर में भाग लेने आ रहे समस्त प्रतिभागियों के लिए रेलवे स्टेशन, रायपुर के प्लेटफाॅर्म नं. 1 पर स्वागत डेस्क की स्थापना की गयी है। समस्त प्रतिभागी रायपुर पहुंचने के तुरन्त उपरान्त स्वागत डेस्क में अपना आमद दर्ज करायें। इसके उपरान्त प्रभारियों द्वारा उन्हें निर्धारित आवास स्थल पर पहुंचाया जाएगा। हम सभी प्रतिभागियों को साझा आवास प्रदान कर रहे हैं। प्रतिभागियों के लिए आवास व्यवस्था दिनांक 26.12.2019 से की गयी है।
प्रतिभागियों को परिचय पत्र एवं फ़ूड कूपन प्रभारी अधिकारियो द्वारा प्रदाय की जाएगी । दलों के मुखिया इसे आवास स्थल में ही प्रभारी अधिकारी से प्राप्त कर सकते है । जो प्रतिभागी पंजीयन के समय अपना फोटोग्राफ अपलोड नही किये है, वे अपने साथ कलर पासपोर्ट साइज़ के फोटोग्राफ आवश्यक रूप से ले आवे ।
26 तारीख की शाम का हाई-टी एवं रात का डिनर कार्यक्रम स्थल साईंस काॅलेज मैदान में फूड-कोर्ट में किया गया है। समस्त प्रतिभागियों को निर्धारित आवास स्थल से वहां पहुंचाने एवं वापस लाने की व्यवस्था है। दिनांक 27.12.2019 को नृत्य महोत्सव का उद्घाटन समारोह आयोजित है।
प्रतिभागियों को तैयार होकर प्रातः 8ः00 बजे तक कार्यक्रम स्थल पहुचना है। सुबह का नाश्ता कार्यक्रम स्थल पर ही है। उद्घाटन समारोह के दौरान कार्यक्रम स्थल में समस्त प्रतिभागियों का एक साथ प्रोसेशन आयोजित है। अतः समस्त प्रतिभागियों से अनुरोध है कि इस दौरान वे अपनी पारंपरिक वेशभूषा में रहें। उद्घाटन समारोह के तुरन्त उपरान्त नृत्य प्रतियोगिताएं प्रारंभ हो जाएंगी।
कार्यक्रम स्थल पर ही दोपहर भोजन तथा रात्रि भोज की व्यवस्था है। समस्त प्रतिभागी अपने यात्रा देयक एवं यात्रा भत्ता संबंधी क्लेम निर्धारित फाॅर्मेट में पूर्ण कर कार्यक्रम स्थल में निर्धारित डेस्क में जमा करेंगे। प्रथम दिन कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत रात्रि भोज के बाद समस्त प्रतिभागियों को निर्धारित आवास स्थल पर पहुंचाया जाएगा। विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के आवास व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, वाहन प्रभारी, आवास प्रभारी आदि का विवरण हमारे वेबसाईट में शीघ्र अपलोड किया जा रहा है।